संवाददाता, सितम्बर 6 -- यूपी में मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में शर्मनाक घटना सामने आई है। पड़ोसी ने बच्चे के ऊपर कुत्ता छोड़कर उसे कटवाया। बच्चे के पिता ने विरोध किया तो उसके साथ भी पड़ोसी ने धक्का-मुक्की कर कुत्ते से कटवाने की धमकी दी। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर शिकायत न करने की बात कही। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार थाना मझोला के नया मुरादाबाद स्थित समाजवादी आवास में रहने वाले नकुल यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया 28 अगस्त को सुबह सात बजे उनका बेटा प्रतीक घर के बाहर खेल रहा था। वह खुद वहीं पर अपनी कार साफ कर रहे थे। उसी समय पड़ोसी राकेश शर्मा अपने कुत्ते को घुमा रहे थे। आरोप है कि राकेश ने कुत्ते को नकुल यादव के बेटे प्रतीक पर छोड़ दिया। कुत्ते ने प्रत...