अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। रोरावर थाना क्षेत्र के अलहदादपुर में घर के बाहर खेल रहे मासूम की कार की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अलहदादपुर निवासी आर्यन (4) पुत्र मुनीष गुरुवार को घर के बाहर खेल रहा था। आरोप है कि तभी पीछे से आ रही कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौका मिलते ही आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि कार की चपेट में आकर बच्चे की मौत हुई है। तहरीर के आध...