चंदौली, सितम्बर 13 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय के मुहम्मदपुर बिहार कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर ट्रैक्टर की चपेट में आकर ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ट्रैक्टर सहित चालक को पकड़ लिया और मुआवजे की मांग करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। वही बच्चे को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया लेकिन जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। बिहार का रहने वाला अनिल चौधरी का परिवार कई दशक से एफसीआई गोदाम में मजदूरी करता है। वह क्षेत्र के मुहम्मदपुर ग्राम सभा के विहार कॉलोनी में कच्चा मकान बनावाकर परिवार सहित रहता है। शुक्रवार की दोपहर अनिल के पड़ोस में रहने वाले सुनील श्रीवास्तव ट्रैक्टर ट्राली से भवन निर्माण के लिए पटरी बल्ला मंगाये थे। जिसको उतरवा रहे थे लेकिन ट्...