बिजनौर, जून 30 -- जिले में गुलदार आतंक का पर्याय बना हुआ है। सोमवार को एक बार फिर गुलदार ने डेढ़ वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बना लिया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने दयालवाला मोड पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। मंडावर के गांव कोहरपुर निवासी राजकुमार अपनी पत्नी किरन के साथ सोमवार को खेतों पर गए थे। राजकुमार अपने डेढ़ वर्षीय बेटे मयंक, पांच वर्षीय बेटे हर्षित और छह साल की बेटी रिया को दादी लीलो के पास छोड़ गया था। दोपहर करीब तीन बजे तक एक साथ घर के बाहर खेल रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान हर्षित अपने छोटे भाई मयंक का हाथ पकड़कर कुछ दूर निकल गया। जहां खेत में घात लगाए बैठे गुलदार ने मयंक पर हमला बोल दिया और उसे खेत में खींच ले गया। हर्षित और दादी का का शोर सुनकर ग्रामीणों ने गुलदार का पीछा...