हरिद्वार, नवम्बर 25 -- कनखल क्षेत्र में मंगलवार को घर के बाहर खेल रही एक मासूम बच्ची की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कार को कब्जे में ले लिया गया। मिस्सरपुर की शीतला विहार कॉलोनी निवासी देवेन्द्र चौहान की दस वर्षीय पुत्री रिया मंगलवार को दोपहर में अपने घर के बाहर खेल रही थी। आरोप है कि इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही कार ने अचानक उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बच्ची कई फीट दूर जाकर गिर पड़ी और बुरी तरह घायल हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...