अमरोहा, मार्च 2 -- अमरोहा। घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची की कार के पहिए से कुचलकर मौत हो गई। पड़ोसी द्वारा कार बैक करते समय हुए हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बगैर पुलिस कार्रवाई शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नारंगपुर में ट्रक चालक नासिर का परिवार रहता है। नासिर के परिवार में पत्नी शाजिया के अलावा चार बेटियां और एक बेटा है। रविवार सुबह सबसे छोटी तीन वर्षीय बेटी जिकरा घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान वह पड़ोसी की कार के पहिए के नीचे कुचल गई। हादसे में गंभीर घायल हुई जिकरा को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन जिकरा का शव घर ले आए और बगैर कानूनी कार्रवाई सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने हादसे की जानकारी से इनकार...