बरेली, दिसम्बर 1 -- हाफिजगंज। घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही बच्ची को टक्कर मारने के बाद ई रिक्शा उसके ऊपर पलट गया, इससे बच्ची की दबकर मौत हो गई। घटना के बाद लोग ई रिक्शा हटाकर बच्ची को निकाला और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में ई रिक्शा चालक के खिलाफ हाफिजगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना हाफिजगंज के गांव सिथरा निवासी रोहित की चार वर्षीय बेटी बानी शनिवार शाम घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी। इस दौरान एक चालक तेज रफ्तार में ई रिक्शा लेकर पहुंचा और खड़ंजे के किनारे खेल रहे बच्चों से टकरा गया। टकराने के बाद ई रिक्शा बानी के ऊपर पलट गया। लोगों ने बताया कि ई-रिक्शा में बैट्री लदी हुई थीं। बैट्ररियां बानी के ऊपर गिर गईं, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। वहीं चालक बानी को निकालने की बजाय ई रिक्शा छोड़कर भ...