संवाददाता, मई 10 -- यूपी के सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां इंदिरा कॉलोनी में अपहरण के बाद बालिका की हत्या कर शव खेत फेंक दिया। घर से 200 मीटर की दूरी पर बालिका शव मिलने सनसनी फैल गई। मृतका के गले पर चोट के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही कि दुष्कर्म के बाद बालिका की गला घोटकर हत्या की गई है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी निवासी 10 साल की बच्ची शुक्रवार दोपहर घर के बाहर खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश की। रात भर परिजन बालिका को ढूंढते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों ने कोतवाली सदर बाजार में बालिका के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने ...