संवाददाता, दिसम्बर 6 -- यूपी के बहराइच में कुत्ते ने बच्चे पर हमला करके उसे लहुलुहान कर दिया। सड़क का आवारा कुत्ते ने बच्चे पर हमला करके उसे नोचा। बताया जा रहा है कि रूपईडीहा कस्बे में शुक्रवार देर शाम घर के बाहर खेल रहे एक बालक पर पागल आक्रामक कुत्ते ने हमला कर बालक का चेहरा व शरीर नोंच कर लहुलुहान कर दिया। कुत्ते का हमला होते ही परिजनों व आसपास के लोगों ने दौड़ कर लाठी डंडे, पथराव कर कुत्ते को खदेड़ा। घायल बालक को चरदा सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर बालक का इलाज किया, और इंजेक्शन लगाया गया है। यह भी पढ़ें- घर में कूदे शोहदे को देख महिला ने मचाया शोर, आरोपी की बहनों ने घर में घुसकर पीटा मामले में मिली जानकारी के अनुसार रूपईडीहा थाने के रूपईडीहा कस्बे निवासी वैभव स...