अमरोहा, सितम्बर 25 -- गजरौला। नगर के मोहल्ला नवादा रोड सुल्तानगर में नानी के घर के आगे खेल रहा चार वर्षीय बच्चा सैनिक मिलिट्री वेलफेयर एकेडमी के नजदीक से गायब हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी एवं सर्विलांस आदि माध्यमों से जानकारी प्राप्त कर गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर परिवारजनों के सुपुर्द किया गया। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि बच्चा खेलता हुआ कहीं चला गया था। उसे सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...