हाथरस, जून 10 -- हाथरस। शहर के लाला का नगला में घर के बाहर खड़े युवक पर मोहल्ले के लोगों ने हमला कर दिया। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला लाला का नगला निवासी सौबी कुरैशी ने मुकदमा दर्ज कराया है। सौबी रात को करीब 10.30 बजे अपने होटल से आकर अपने घर पर खड़ा था। आरोप है कि तभी मोहल्ले का शोहिल गाली गलौज करते हुए जान से माने की धमकी देने लगा। आरोपी पहले भी तीन चार गाली गलौज कर चुका है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...