हापुड़, सितम्बर 18 -- थाना क्षेत्र के गांव वैठ में एक युवक पर घर के बाहर खड़े होने के दौरान हमला कर दिया गया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीडि़त ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पीडि़त सारिक ने बताया कि वह घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे गालियां दीं। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने लोहे की वस्तु से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि पीडि़त की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...