सहारनपुर, अक्टूबर 23 -- कोतवाली सदर बाजार के गांव मंवीकला में कहासुनी के बाद घर के बाहर खड़े युवक पर गांव के ही युवक ने तमंचे से गोली चला दी। गोली लगने से युवक बाल-बाल बच गया, जबकि वहां से गुजर रहा राहगीर गोली के छर्रे से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में उपचार दिलाया और इस मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गांव मंवीकला निवासी आकिल पुत्र याकूब का आरोप है कि 21 अक्टूबर को उसकी गांव के ही रहने वाले अरहम पुत्र मुकर्रम से कहासुनी हो गई थी और रात के समय जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था तो आरोपी अरहम अपने दो साथी रहमान पुत्र सुलेमान निवासी गांव खेड़ा कोतवाली सदर बाजार व बाबर पुत्र हारून निवासी गांव ताहरपुर देहात कोतवाली को साथ लेकर आया। तीनों हाथों में तमंचे लिए थे और आते ही जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चला दी। हमले में वह तो ...