लखीमपुरखीरी, मई 9 -- खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे शहर के युवक पर बाइक सवारों ने गोलियां बरसा दीं। दो गोलियां युवक को लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि घटना के पीछे युवक का दूसरी बिरादरी की युवती से प्रेम विवाह था। आरोपी अपनी रिश्तेदार से प्रेम विवाह की वजह से युवक से रंजिश मानते थे। देर रात को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को शव को कब्जे में लेने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लोगों में जबरदस्त आक्रोश था। पुलिस ने एक को नामजद करते हुए चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। तीन आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। एसपी ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। शहर के मोहल्ला निर्मल नगर में रहने वाला 22 वर्षीय विशाल गुप्ता गुरुवार की रात खाना खाकर अपने घर के गली में टहल रहा था। तभी वहां चार युवक पहुंचे। युवकों ने विशाल गुप्ता से विवाद कि...