सीतामढ़ी, जुलाई 13 -- बिहार में अपराधियों ने पुलिस-प्रशासन की नाक में दम कर रखा है। अब सीतामढ़ी जिले में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यहां शहर के मेहसौल चौक के लखनदेई पुल के पास प्रॉपर्टी डीलर वसीम अनवर उर्फ पुट्टू खान की अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। अपने घर के बाहर खड़े वसीम को बदमाशों ने नजदीक से सिर में गोली मारी और फरार हो गए। गोली लगते ही वे जमीन पर गिर गए। घटना की सूचना पर एसपी अमित रंजन, मेहसौल ओपी प्रभारी, डीआईओ सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक 7.6 एमएम का खोखा और पिस्टल बरामद किया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज से तीन संदिग्धों को चिह्नित किया गया है। एसपी ने अमित रंजन ने बताया कि हत्या की वजह जानने के लिए कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी की मदद से अपराध...