मैनपुरी, नवम्बर 10 -- क्षेत्र के ग्राम कैशोपुर में घर के बाहर खड़े दो भाइयों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। वहीं आरोपियों ने दोनों भाइयों को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के ग्राम कैशोपुर निवासी टिंकू पुत्र हरिओम ने तहरीर देते हुए बताया कि रविवार शाम 6 बजे वह अपने भाई अतुल के साथ अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी गांव के चंद्र प्रकाश पुत्र विद्याराम, बलराम पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम जसरऊ थाना बिछवां बिना किसी बात के दोनों भाइयों से गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों भाइयों के साथ मारपीट की। जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...