हाथरस, नवम्बर 23 -- हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के गांव ऐंहन में घर के बाहर खड़े ऑटो में अज्ञात ने आग लगा दी। जिसमें ऑटो जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवालली हाथरस जंक्शन के क्षेत्र के गांव ऐंहन निवासी कुलदीप पुत्र वीरेंद्र सिंह ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसने अपना ऑटो घर के बाहर खड़ा किया था। अज्ञात व्यक्ति ने ऑटो में आग लगा दी। जब उनके परिवार के सदस्य जागे, तब तक ऑटो पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुका था। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक ऑटो जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पोरा चौकी प्रभारी यदुनाथ सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। ऑटो में आग लगाने वाले को खोजा जा रहा है।

हि...