कोडरमा, अगस्त 13 -- कोडरमा | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों में सोमवार की देर रात तीन अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा से स्टेपनी टायर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पहली घटना जलवाबाद में हुई, जहां निवासी उमेश कुमार यादव ने बताया कि उनका ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ा था। मंगलवार सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि पीछे लगा स्टेपनी टायर गायब है। इसकी कीमत लगभग 3 हजार रुपये आंकी गई है। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को रात करीब 2:45 बजे टायर चोरी करते हुए देखा गया। दूसरी घटना लोकाई के गोसाई टोला में घटी, जहां सुनील गोस्वामी के घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा से भी स्टेपनी टायर चुरा लिया गया। मामले की शिकायत उमेश कुमार यादव ने कोडरमा थाना में दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है। ...