जामताड़ा, जून 18 -- जामताड़ा। थाना क्षेत्रन्तर्गत उदलबनी गांव में बीती रात करीब 1:00 बजे चार नकाबपोश बदमाशों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में स्कॉर्पियो को निशाना बनाते हुए चोरी कर ली। इस चोरी की घटना को लेकर वाहन मालिक नेपाल मंडल ने जामताड़ा थाना में लिखित शिकायत दिया है। लिखित शिकायत के अनुसार जामताड़ा-दुमका मुख्य सड़क पर उदलबनी गांव स्थित उनके घर के बाहर रात में उनकी सफेद स्कॉर्पियो (रजिस्ट्रेशन संख्या- जेएच 21 क्यू 5975) खड़ी थी। रात को सोने चले गए थे। बुधवार सुबह जब नेपाल मंडल उठे तो देखा कि गाड़ी गायब है। उन्होंने तुरंत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की, जिसमें करीब रात 1:00 बजे एक चार पहिया वाहन से आए चार नकाबपोश चोर स्कॉर्पियो का ताला तोड़ते दिखे। चोरों ने गाड़ी स्टार्ट करने के बाद सबसे पहले उसमें लगा जीपीएस सिस्टम निकालकर...