मथुरा, नवम्बर 6 -- थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलोनी में अपने घर के दरवाजे पर खड़ी युवती को पड़ोसी युवक ने दो थप्पड़ जड़ दिये। इसकी शिकायत की गयी लेकिन सुनवाई नहीं की गयी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वयरल होने और शासन के एक्स पर पोस्ट डालने के बाद जागी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता के बयान लिये। टाउनशिप क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी निवासी युवती 31 अक्तूबर को अपने घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी थी। तभी वहां आये पड़ोस के युवक ने युवती को दो थप्पड़ मार दिये। आरोप है कि इसका युवती द्वारा विरोध करने पर युवक ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसकी जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। बताते हैं कि इससे पूर्व भी युवती के साथ आरोपी रास्ते में आते-जाते परेशान...