अमरोहा, मई 8 -- घर के बाहर खड़ी महिला पर आवारा कुत्ते ने हमला बोलकर गंभीर घायल कर दिया। परिजन महिला को सीएचसी लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। गर्मी बढ़ने के साथ ही आवारा कुत्तों का आतंक भी बढ़ता जा रहा है। असर सीएचसी पर भी देखने को मिल रहा है। एंटीरैबीज की संख्या बढ़कर 60-70 तक पहुंच गई है। गुरुवार को भी क्षेत्र के गांव लखमिया निवासी वीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रवेश पर कुत्ते ने हमला बोल दिया। महिला सुबह के वक्त घर के बाहर खड़ी थीं। उन्हें अकेला देख कुत्ते ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़े और किसी तरह कुत्ते से महिला को छुड़ाया। खून से लथपथ महिला को सीएचसी लाया गया। चिकित्साधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि कुत्ते ने महिला को गंभीर घायल किया था। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस...