लखनऊ, अक्टूबर 12 -- लखनऊ। कृष्णानगर में घर के बाहर खड़ी महिला के गले पर झपट्टा मार कर बाइक सवार बदमाश सोने की चेन लूट कर भाग निकला। महिला के पति ने थाने में तहरीर दी है। कृष्णानगर के एलडीए कालोनी कानपुर रोड निवासी राकेश पांडेय के मुताबिक उनकी पत्नी चंद्रावती पांडेय शुक्रवार की शाम अपने घर बाहर खड़ी थीं। तभी बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और पीछे बैठे बदमाश ने पत्नी के गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन खींचकर भाग निकले। घटना के बाद जब तब चंद्रावती ने शोर मचाया और लोग बाहर निकले तब तक बदमाश निकल गए। पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरें के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...