काशीपुर, मई 1 -- काशीपुर। घर के बाहर खड़ी बाइक अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने पुलिस को बाइक चोरी की तहरीर सौंपकर बाइक बरामद करने की गुहार लगाई है। गुरुवार को मोहल्ला कानूनगोयान निवासी अनमोल शर्मा पुत्र राकेश शर्मा ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बुधवार रात उसकी बाइक रोजाना की तरह घर के बाहर खड़ी थी। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति उसे चोरी कर फरार हो गया। चोरी की उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने पुलिस को बाइक चोरी की तहरीर सौंप कर बाइक बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द...