रुडकी, मई 13 -- घर के बाहर खड़ी दो कारों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से दोनों कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी आग बुझाने में काफी मशक्कत की। लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। पुलिस दोनों कार में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। सोमवार की देर रात को कस्बे के मोहल्ला मलानपुरा में घर के बाहर रफत हुसैन की कार खड़ी थी। इसके बाद मोहल्ले में ही देर रात को करीब एक बजे सलमान निवासी नहर मसूरी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से अपने रिश्तेदारी में मंगलौर पहुंचा। इसी दौरान उसने भी पहले से ही खड़ी कार के पास ही अपने कार खड़ी कर दी। मंगलवार की तड़के करीब 3:30 बजे दोनों कारों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...