घाटशिला, अगस्त 10 -- घाटशिला। घाटशिला थाना क्षेत्र की पावड़ा पंचायत अंतर्गत सुसनीजोबनी गांव में शनिवार की सुबह मनी मोहन गोराई उर्फ (मंटू गोराई) के घर के बाहर खड़ी दो ऑटो रिक्शा से बैटरी की चोरी हो गई। घटना के संबंध में मंटू गोराई ने बताया कि सुबह 9 बजे उठकर जब अपने ऑटो रिक्शा की साफ-सफाई कर स्टैंड ले जाने के लिए स्टार्ट करने लगा तो स्टार्ट नहीं हुई। अचानक बैटरी पर नजर गई तो देखा की बैटरी गायब है, वहीं दूसरी ऑटो रिक्शा की भी स्थिति ठीक उसी तरह बैटरी गायब थी। उन्होंने बताया कि वर्षों से इसी तरह रात में सड़क किनारे ऑटो रिक्शा खड़ी रहती थी। चोरी जैसी घटना आज से पहले कभी नहीं हुई थी। अचानक इस तरह की घटना से आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को लिखित रूप से देंगे। समाचार लिखे जाने तक थाने में...