फिरोजाबाद, नवम्बर 9 -- मिशन शक्ति के तहत सरकार अभियान चला रही है। पुलिस स्कूल-कॉलेज जाकर छात्राओं को प्रेरित कर रही है, लेकिन इसके बाद भी छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं थम नहीं रही हैं। आरोपी खुलेआम छेड़छाड़ कर रहे हैं तो युवतियों को बहला फुसला कर ले जा रहे हैं। थाना रसूलपुर के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती बीते दिनों अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी। आरोप है कि इस दौरान पड़ोस में रहने वाला सौरभ आ गया तथा उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर शोहदे ने दुस्साहस दिखाते हुए हाथ पकड़ कर उसे खींचकर ले जाने का प्रयास किया। युवती ने शोर मचाया तो आवाज सुनकर उसके जीजा घर से बाहर आए तथा युवती को बचाया। इस दौरान सौरभ वहां से भाग गया। युवती का कहना है कि पड़ोस में रहने वाला लड़का सौरभ आए दिन परेशान करता है। रास्ते में आते-जाते समय अश्लील बातें क...