गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की मलिक नगर कॉलोनी में चोरों ने घर के बाहर गली में खड़ी कार का एसीएम और बैटरी चोरी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मलिक नगर कॉलोनी निवासी अमजद अपनी वैगनआर कार को टैक्सी में चलाते है। उन्होंने बताया कि 29 नवंबर की रात वह टैक्सी चलाकर घर पर आये। खाना खाने के बाद वह परिवार समेत सोने चले गये। अगले दिन सुबह जाग होने पर देखा कि चोरों ने कार का एसीएम और बैटरी चुरा ली थी। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस कर्मियों ने मौका मुआयना कर थाने में लिखित शिकायत देने की बात कहीं। उन्होंने मामले की शिकायत अंकुर पुलिस थाने में दी। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की...