अमरोहा, फरवरी 19 -- घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ की गई। विरोध पर युवक को दौड़ाकर पीटा गया। गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौक का है। यहां पर निताश शर्मा का परिवार रहता है। उनकी कार घर के बाहर खड़ी रहती है। आरोप है कि 15 फरवरी की रात को मोहल्ले के ही रहने वाले विराट ने निताश शर्मा के घर के दरवाजे पर पत्थर फेंके, विरोध किया तो उनकी कार में तोड़फोड़ कर दी। निताश शिकायत करने घर गया तो विराट ने अपने भाई व पिता के साथ मिलकर मारपीट की। सूचना पर पीआरवी भी मौके पर पहुंची थी। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...