अमरोहा, मई 25 -- रंजिश में घर के बाहर खड़ी ईको कार पर तेजाब उड़ेल दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर जांच में जुटी पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दो निवासी कफील अहमद ने कुछ दिन पूर्व एक कार खरीदी थी। कार को रात में वह अपने घर के बाहर खड़ी करते थे। शुक्रवार रात अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर तेजाब उड़ेल दिया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। शनिवार सुबह जब कफील अहमद घर के बाहर आए तो कार की हालत देख अचंभित रह गए। पीड़ित ने शिकायत डायल 112 पर की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। इसके बाद पीड़ित ने शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रह...