हापुड़, अक्टूबर 4 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में घर के बाहर खड़े लोडर को शुक्रवार की देर रात को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद लोडर मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला कृष्ण गंज निवासी व्यापारी संजय बंसल अकेला ने बताया कि गांव खेड़ा निवासी राहुल उनके यहां पर काम करता है और लोडर से दुकान का सामान देने के लिए दूर दराज के गांवों में जाता है। शुक्रवार की रात को दुकान बंद करने के बाद राहुल लोडर को लेकर घर चला गया था। देर रात करीब डेढ़ बजे के आस पास दो बाइक पर सवार होकर चोर आए और घर के बाहर खड़े लोडर को चोरी करके फरार हो गए। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही चोरी की वारदात ...