हापुड़, जून 22 -- गांव खिलवाई में घर के बाहर कूड़ा डालने को लेकर हुई कहासुनी में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर फावड़े से हमला कर दिया। पीडि़त ने तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही। पीडि़त भारत त्यागी ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया कि 17 जून की सुबह को घर के बाहर खड़ा था। तभी तभी लक्ष्मी अपने घर से कूड़ा लाई और घर के दरवाजे के आगे डाल दिया। विरोध करने पर आरोपी अभद्रता करने लगी। इतने में उसके परिवार से विदिया और पिता ब्रजपाल वहां लाठी डंडे और फावड़ा लेकर आए मारपीट करने लगे। आरोप है कि लक्ष्मी ने सिर पर फावड़े से हमला कर दिया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीडि़त के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बीच बचाव कराया। जिसके बाद आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीडि़त ने तहरीर दे...