मेरठ, मई 7 -- मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित डुंगरावली गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एसपी शामली के गनर से घर के बाहर सोने की चेन लूट ली। शोर मचाने पर गली के लोगों ने बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग कर दी और तमंचा लहराते हुए भाग निकले। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान कर तलाश कर रही है। डुंगरावली निवासी हरिकिशन लोधी पुलिस में कांस्टेबल हैं और एसपी शामली रामसेवक गौतम के गनर हैं। हरिकिशन छुट्टी पर घर आए हुए हैं। मंगलवार दोपहर वह बेटे को स्कूल से लेने गए थे। घर पहुंचकर वह मकान के बराबर में गाड़ी पार्क कर रहे थे। इसी दौरान हेलमेट लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले पर झपट्टा मारकर चार तोले की सोने की चेन लूट ली। हरिकिशन ने ...