कानपुर, अक्टूबर 12 -- काकादेव में करवाचौथ की पूजा घर के बाहर कर रही महिलाओं पर दूसरे समुदाय के युवकों ने फब्तियां कसी। परिजनों ने विरोध जताया तो युवक धार्मिक नारे लगाने लगे। वे कुछ देर बाद 15-20 लोगों को लेकर पहुंच गए और महिलाओं को बेरहमी से पीटा। पुलिस का कहना है कि महिलाओं का आरोप गलत है। स्कूटी लड़ने पर विवाद हुआ था। काकादेव थाना क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय महिला ने बताया कि शुक्रवार को करवाचौथ था। पड़ोस में कोचिंग संस्थान व हास्टल की इमारत ऊंची होने से चांद नहीं दिखता इसीलिए व्रती महिलाएं घर के बाहर पूजा कर रहीं थी। इसी दौरान स्कूटी सवार तीन युवक रुके और अश्लील टिप्पणियां करने लगे। परिजनों ने विरोध किया तो युवक चले गए। कुछ ही देर बाद कार और स्कूटी में सवार 15-20 युवक आ गए। यह सभी दूसरे समुदाय के थे। उन्होंने आपत्तिजनक शब्द कहते हुए हिन्द...