जमशेदपुर, जून 28 -- शहरी स्वच्छता को लेकर अब नगर निकाय सख्त हो चुके हैं। यदि अब आप अपने घर के बाहर कचरा फेंकते पाए गए तो 5 हजार तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। मानगो नगर निगम की ओर से सिटी मैनेजर को विशेष निगरानी टीम का प्रभारी बनाया गया है। यह टीम मानगो के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर घरों, दुकानों और सार्वजनिक स्थानों की सफाई का जायजा लेगी। निगम क्षेत्र की लगभग तीन लाख की आबादी के लिए लंबे समय से सफाई को लेकर शिकायतें मिल रही थीं, जिसे गंभीरता से लेते हुए अब हर दिन सफाई अभियान की समीक्षा की जाएगी। उधर, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने भी कई छापेमारी दलों का गठन किया है, जो अलग-अलग मोहल्लों में कचरा फेंकने वालों पर नजर रखेंगे। नियमों के उल्लंघन पर तुरंत चालान काटे जाएंगे और जुर्माना वसूला जाएगा। वार्ड स्तर पर हो रही निगरानी जुगसलाई नग...