नोएडा, दिसम्बर 16 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पिछले चार दिनों से रिकॉर्ड तोड़ वायु प्रदूषण जारी है। सोशल मीडिया पर वायु प्रदूषण से संबंधित एक परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति मशीन से पहले घर के अंदर और बाद में बालकनी में जाकर वायु प्रदूषण मापता दिख रहा है। अंदर एक्यूआई 31 है। बालकनी में आते ही यह 24 गुना बढ़ा हुआ दिखता है। यह वीडियो 15 दिसंबर एक बजकर 29 (पूर्वाह्न) का है, जिसमें एक व्यक्ति हाथ में वायु प्रदूषण मापने की मशीन लेकर पहले घर के अंदर का एक्यूआई दिखाता है। घर के अंदर पीएम 2.5 का स्तर 31 (माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर) दिख रहा है। बालकनी में आते ही यह तेजी से बढ़ता है। चंद सेकेंड में यह 404, 629 से बढ़कर 750 तक पहुंच जाता है, जो घर के अंदर के एक्यूआई के मुकाबले बाहर लगभग 24 गुना अधिक ...