लखीमपुरखीरी, मई 17 -- मोहम्मदी/पालचक संवाददाता। शनिवार की सुबह घर के बाहर खड़े एक अधेड़ को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने दौड़कर ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को छुड़वाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। हादसा शनिवार की सुबह करीब छह बजे हुआ। बहादुर नगर निवासी 48 वर्षीय राकेश पुत्र दयाराम गांव के बाहर घूरे पर कूड़ा डालकर वापस घर लौट रहाथा। घर के पास ही हादसा हो गया। बताते हैं कि हरिहरपुर निवासी दिनेश उर्फ मटरू ट्रैक्टर ट्राली लेकर मोहम्मदी से अपने गांव जा रहा था। मेडिकल स्टोर के पास पहुंचते हैं ट्रैक्टर चालक ने ...