पीलीभीत, अगस्त 4 -- दक्षिण खीरी के शारदानगर वन रेंज के गांव में घर के बरामदे में सो रही बुजुर्ग महिला को तेंदुआ खींच कर ले गया। गांव वालों और वन विभाग ने तलाश की तो उसकी लाश गन्ने के खेत में बरामद हुई। वन विभाग ने तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि की है। शीतलापुर गांव की रहने वाली 65 वर्षीय सोमवती पत्नी रामपाल घर के बाहर बरामदे में सो रही थी। उनके घर के पास ही गन्ने का खेत है। बताया जाता है कि रात करीब तीन बजे खेत से निकला तेंदुआ उनके घर तक पहुंच गया और चारपाई पर सो रही बुजुर्ग महिला को खींच कर ले गया। उसकी चीख सुनकर घरवालों ने शोर मचाया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग ने गन्ने के खेत में कांबिंग की। इस दौरान गन्ने के खेत से सोमवती का शव बरामद कर लिया। वन विभाग ने खेत से तेंदुए के पगमार्क मिले हैं। डीएफओ संजय विश्वाल ने बत...