मिर्जापुर, अक्टूबर 7 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में बीती रात घर के बरामदे में सोए युवक की गर्दन पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। दो बार चाकू के वार से युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना का कारण पता लगाने में जुट गई है। सोनवर्षा गांव निवासी 27 वर्षीय विशाल पटेल पुत्र स्व. अशोक पटेल सीवान स्थित मकान में अपनी दादी और बहन के साथ रहते हैं। सोमवार की रात देर शाम भोजन करने के बाद घर के बरामदे में सोए थे। रात लगभग एक बजे अज्ञात बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। युवक की गर्दन पर चाकू से दो बार वार किए। जिससे युवक जख्मी हो गया। युवक ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तब तक बदमाश धान के खेत से होते हुए भाग निकले...