औरैया, दिसम्बर 8 -- कोतवाली क्षेत्र के हरपालपुर में सोमवार सुबह घर के बटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला गाली-गलौज से होते हुए मारपीट तक पहुंच गया। विवाद बढ़ने पर एक भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। हरपालपुर निवासी गुड्डन पुत्र मेकू लाल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसका भाई वीरे और भाभी समोती घर के विभाजन को लेकर आए और विवाद शुरू कर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने मिलकर उससे मारपीट की। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...