सहारनपुर, जनवरी 15 -- थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव अलीपुर सम्भालकी में घर के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में कहासुनी हो गई। कहासुनी बाद दोनो में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामला थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर सम्भालकी का है गांव निवासी विजय पुत्र राजेन्द्र का अपने भाई राजेश के साथ घर का बटवारा का मामला चल रहा था। इसकी बात को लेकर मेरे भाई ने मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की पुलिस ने तहरीर के अधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया उधर दूसरे पक्ष मोनिका पत्नी राजेश ने भी तहरीर देकर अपने जेठ पर अपने पति के साथ मारपीट का आरोप लगाकर कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया जांच की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...