जहानाबाद, जनवरी 28 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के देवरिया मोहल्ले में घर के बंटवारे को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में एक पक्ष के पिता - पुत्र को घायल कर दिया गया। घायल राम सुरेश प्रसाद और उनके पुत्र धर्मेंद्र कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। यह घटना मंगलवार को दिन में हुई। इस घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त व्यक्ति का अपने परिवार के लोगों के बीच ही बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को दोनों पक्ष के बीच तनाव बढ़ गया और इस बीच मारपीट की घटना हुई, जिसमें ऊक्त दोनों पिता - पुत्र घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...