बुलंदशहर, सितम्बर 7 -- सिकंदराबाद। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला खत्रीवाडा में घर के कमरे में स्थित पूजा स्थल से नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। आरोपी पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पीड़ित पुनीत कुमार गोयल ने तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की शाम उनकी पत्नी, भाभी घर में अकेली थी। घर दरवाजा खुला देख अज्ञात युवक घर में घुस आया और कमरे में पूजा स्थल के कपड़े के नीचे रखे करीब एक हजार रुपये निकाल लिए। आहट होने पर उनकी पत्नी के शोर मचाने पर आरोपी युवक रुपये लेकर फरार हो गया। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी आते, जाते दिख रहा है। पीड़ित ने अपनी, परिवार के लोगों की जान माल का खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...