गोंडा, जुलाई 9 -- धानेपुर, संवाददाता। धानेपुर इलाके के देवरहना गांव निवासी आरएसएस के खंड बौद्धिक प्रमुख का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को दोपहर बाद उसके घर के पीछे चंद कदम की दूरी पर पेड़ के नीचे मिला है। जिसके बाद घर परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के देवरहना गांव का रहने वाला एक 23 वर्षीय युवक अविनाश मिश्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस में काफी समय से जुड़ा है और मौजूदा समय में खंड बौद्धिक प्रमुख के तौर पर अपनी दायित्वों का निर्वहन कर रहा था। बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम घर से निकलने के बाद वापस नहीं आया। बुधवार को ...