कौशाम्बी, दिसम्बर 29 -- चायल, संवाददाता। संदीपनघाट थाने के हुसैनमई गांव निवासी दिलीप पाल पुत्र राम दुलारे किसानी करते हैं। गांव स्थित देशी शराब ठेका के बगल स्थित उनका घर है। रविवार रात वह रोज की तरह खा पीकर परिजनों संग कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान रात में चोर पीछे की दीवार में सेंध कर रहे थे। आहट सुनकर उनकी नींद खुल गई। वह घर की छत पर चढ़ कर शोर मचाने लगे। शोर सुनकर लोगों को आता देख चोर मौके से भाग निकले। गृहस्वामी ने सोमवार सुबह पुलिस चौकी मूरतगंज जाकर घटना की तहरीर दी। इस सम्बंध में एसओ शशिकांत ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। चौकी प्रभारी से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...