बलरामपुर, अगस्त 19 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। थाना श्रीदत्तगंज के महदेइया बाजार के मलिकडीह निवासिनी शरीफुन्निशा के घर में चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर उसके घरों में रखा चावल, गेहूं, सोने के जेवर व तमाम सामान चुरा ले गए। पीड़िता के मंगलवार घर पहुंचने पर उसे चोरी की जानकारी हुई। शरीफुन्निशा ने इसकी सूचना महदेइया चौकी प्रभारी को दी। थाना श्रीदत्तगंज प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। शरीफुन्निशा ने बताया कि वह तीन दिन पहले अपने मैके चली गई थी। मंगलवार को घर वापस आने पर देखा कि उसके पीछे के दरवाजे की कुण्डी टूटी है और घर में रखा लगभग सात कुंतल अनाज जिसमें चावल व गेहूं के साथ कुछ जेवरात तथा घरेलू सामान गायब थे। घटना की सूचना उसने तत्काल चौकी प्रभारी महदेइया मोड़ को दी। चौकी प्रभारी ने इसकी सूचना श्रीदत्तगंज थाना थाना...