रांची, दिसम्बर 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के खूंटी रोड में हवाई नगर रोड नंबर-12 में रहने वाले विनीत आनंद के साथ गाड़ी हटाने को लेकर हुए मामले में मारपीट की गई। गाड़ी की चाबी से किए गए वार से सूचक के गर्दन, सीना व हाथ पर चोट लगी है। मामले में विनीत की लिखित शिकायत पर नरेंद्र पाठक उर्फ भोला पाठक, पत्नी मंजू पाठक, पुत्री सोमल लक्ष्मी व पुत्र पर एकमत होकर मारपीट कर जख्मी करने, अपशब्द कहने व जान से मार डालने की धमकी देने का केस दर्ज हुआ है। बताया गया कि पिछले दिन सूचक ने गाड़ी किनारे करने को कहा। इस पर भोला पाठक ने उनके घर के सामने गाड़ी लगा दी व मारपीट करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...