बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- सिकंदराबाद। कोतवाली नगर क्षेत्र मे घर के पास प्लाट में बेहोश मिले युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस शराब के सेवन से मौत होना बता रही है।नगर के मोहल्ला खत्रीवाडा निवासी दीपक (25वर्ष) शनिवार की रात अपने घर के पास ही प्लाट में बेहोश मिला था। काफी देर तक होश में नहीं आने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान प्रकाश में आया कि दीपक शराब पीने का आदि था। पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी। शराब के सेवन के कारण उसकी मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...