जहानाबाद, फरवरी 15 -- पुलिस कर रही सत्यापन, श्रीकृष्णापुरी मोहल्ले का मामला जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बाइक चोरी की हो रही घटनाओं के बीच शहर के श्रीकृष्णापुरी मोहल्ला से भी गाड़ी चोरी की एक घटना हुई। इस मोहल्ले में बतौर किरायेदार के रूप में रहने वाले राहुल चक्रवर्ती की बाइक की चोरी कर ली गई। इस संबंध में शनिवार को नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति को गाड़ी चोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक का सत्यापन किया जा रहा है। वह घोसी के भारथु गांव के मूल निवासी हैं और उक्त मोहल्ले में ही किराए के मकान में रहते हैं। खबर के अनुसार मनन विगहा गांव के निवासी राहुल चक्रवर्ती ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा है कि 13 फरवरी की ...