बगहा, जून 8 -- मधुबनी, एक प्रतिनिधि। धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा खलवापट्टी हनुमान मंदिर के पास से गोरखपुर पुलिस द्वारा फिल्मी अंदाज में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। सादे लिबास में लग्जरी गाड़ी से यूपी पुलिस पहुंची थी। मामला शुक्रवार की रात करीब 9 बजे की है। गिरफ्तार युवक पशु तस्कर बताया जा रहा है। उसका भाई भी पशु तस्करी में यूपी में जेलकाट रहा है। जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे एक इनोवा गाड़ी से सादे लिबास में चार पांच लोग खलवापट्टी हनुमान मंदिर के पास पहुंचे। एवं हनुमान मंदिर के पास खड़े लड़कों को दौड़ाने लगे। जिसमें हारून अंसारी के लड़के रोजिद अंसारी को घर में घुस कर पकड़ लिया। एवं सड़क पर खड़ी गाड़ी में बैठा लिया। यह देख चौराहे पर मौजूद अजमल अंसारी गाड़ी के पास पहुंचे। पूछना चाहा तो उसमें से एक व्यक्ति उनके ऊपर रिवॉल्वर तान दिया। उसके बाद उ...