प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 22 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाने के यादव बस्ती में शनिवार रात ग्रामीणों ने पुलिस को ड्रोन दिखाई पड़ने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ ड्रोन की तलाश शुरू की तो कुछ देर बाद गांव के एक घर के पास उड़ रहे ड्रोन को गिरते देखा गया। इसके बाद पुलिस उड़ने वाले प्लास्टिक के खिलौने (ड्रोन) को कब्जे में लिया। पुलिस के कब्जे में लिए गए उड़ने वाले प्लास्टिक के ड्रोन को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लीलापुर एसओ मनोज पांडेय का कहना है कि सूचना पाकर मौके पर जाकर देखा गया। मौके से एक प्लास्टिक का खिलौना मिला। उसकी छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...